Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 03 Dec, 2022 05:32 PM

बहादुरगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। कहीं दिनदहाड़े महिलाओं के पर्स छीन लिया जाता है तो कहीं घरों से लाखों रुपए नकदी चोरी कर ली जाती है।
बहादुरगढ़(प्रवीन): बहादुरगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। कहीं दिनदहाड़े महिलाओं के पर्स छीन लिया जाता है तो कहीं घरों से लाखों रुपए नकदी चोरी कर ली जाती है। एक ऐसा ही मामला शहर के केएलजे सोसायटी में सामने आया है, जहां नकाबपोश चोरों ने एक फ्लैट का ताला-तोड़कर नकदी और आभूषण चुराकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि सिक्योरिटी गार्ड कुछ नहीं कर पाए और ना ही सोसायटी के लोग उन्हें देख पाए।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर सेक्टर 6 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल का मुआयना किया, लेकिन चोरों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। एसएचओ ने सुनील कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
दूसरा मामला टांडाहेड़ी गांव में सामने आया है। यहां भी एक घर में पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शहर में एक दिन में दो घरों में चोरी हो जाना। पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है। आगे देखने वाली बात होगी कि दोनों मामलों का पुलिस कब तक पर्दाफाश करती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)